असरनामा

सुपौल/ News4all की पड़ताल का हुआ गहरा असर :15 सालो से बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्र का ताला खुलवाने पहुंचे प्रभारी

Spread the love

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल

 

पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के अंतर्गत सखुआ स्वास्थ्य उप केंद्र के क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि यह स्वास्थ्य उप केंद्र करीब 15 साल से बंद पड़ा है । फिर  ग्रामीणों ने मिलकर इसकी सूचना मीडिया को दी । जब हमारे (News4all) के संवादाता वहां पहुंचे और इसकी छानबीन कर खबर चलाने की बात पिपरा phc प्रभारी से की तब प्रभारी जेपी साह ने दो दिनों के भीतर स्वास्थ्य उप केंद्र खुलवाने की बात कही, दो दिन बाद ही प्रभारी स्वास्थ उप केन्द्र सखुआ पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र पर लगे ताले खुलवाए । साथ ही फील्ड में लगे जंगल को सफाई करने की बात कही और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बहुत जल्द यह स्वास्थ्य केंद्र को चालू कर दिया जाएगा ।  जो मकान टूटा हुआ इसकी जानकारी आगे दे दिया गया है जिसे बना कर बहुत जल्द इसमें डॉक्टर से लेकर ANM तक बैठेगी । फिलहाल अभी एक anm मधुलता यहाँ कार्यरत रहेगी, जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी । वहीं स्वास्थ केंद्र पिपरा प्रभारी जेपी साह ने बताया हम लोगो को खबर मिली है और हम लोग आए है बहुत जल्द अब उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू कर दिया जाएगा ।


Spread the love
en_USEnglish