सुपौल

सुपौल/ 28 बोतल नेपाली सोफी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

✍️ राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

राघोपुर (सुपौल) : शनिवार की संध्या में करजाईन थाना पुलिस ने बेरदह निवासी हरि पासवान को 28 बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ गिरफ्तार किया है। करजाईन थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया आरोपी हरि पासवान बेरदह धार के समीप धान के खेत में शराब छुपाकर कारोबार करता था। सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब सहित तस्कर हरि पासवान को गिरफ्तार कर करजाईन थाना लाया गया। जिसके बाद करजाईन थाने में उत्पादन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस बारे में थाना अध्यक्ष ने बताया कि तस्कर हरि पासवान इससे पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है।


Spread the love
en_USEnglish