सुपौल

सुपौल/ सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न की चोरी : एसडीओ ने किया गोदाम का निरीक्षण

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

 

पिपरा (सुपौल) : प्रखंड के ब्लॉक परिसर में अवस्थित सीएमआर गोदाम से कई बोरियां खाद्यान्न चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि देर रात गोदाम में चोरी करने का मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पिपरा पुलिस ने गोदाम के बगल में स्थित वन विभाग में काम करने वाले एक कर्मी को शक के आधार पर पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं वन विभाग के परिसर से चार पांच बोरी गेहूं भी बरामद किया है।

बताया गया कि इस दौरान करीब एक दर्जन चोर सीएमआर गोदाम से गेहूं चोरी करने में लगे हुए थे। लेकिन स्थल पर पुलिस और संबंधित विभागीय कर्मी के पहुंचने पर सभी चोर भाग खड़े हो गए। स्थल पर मौजूद सीएमआर गोदाम के एजीएम सौरभ कुमार फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर आज सदर एसडीओ मनीष कुमार जांच के लिए पिपरा पहुंचे और सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। गोदाम के एजीएम सौरभ कुमार गोदाम से हुई चोरी का आकलन कर रहे हैं। कितने बोरी गेहूं या चावल चोरी हुई है उसके बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि उसके बाद जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love