✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
सुपौल : जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि आज देश बहुत ही कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है। देश में ऑक्सीजन, इलाज और दवाई के लिए लोग तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। केंद्र सरकार कोरोना के मुद्दे पर पूरी तरह से फैल हो चुकी है। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और आये दिन खबरों में लाशों को नदी में बहाने की खबर, शमशान में लगती लंबी कतारें सरकार की विफलता को दिखाती है। ऐसे में जनता जब सरकार को बुनियादी मुद्दे पर घेर चुकी है। तब ये सरकार टूलकिट के मुद्दे को फर्जी रूप से कोंग्रेस के ऊपर मढ़कर हेडलाइन मैनेजमेंट में व्यस्त है। जिससे जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटकर इन फालतू मुद्दों पर आ जाये। लेकिन कोंग्रेस इस तरह के फर्जी आरोपों को सिरे से खारिज कर जनता को अपने स्तर से मदद कर रही है और करेगी। टूलकिट का मुद्दा बिल्कुल फर्जी है और ये भाजपा के द्वारा जनता के बीच इस महामारी में भ्रम फैलाने के लिए प्लांट किया गया है। लेकिन जनता अब इस एनडीए के सरकार के असलियत को समझ चुकी है और अब जुमलों में नही आने वाली। इस फर्जी टूलकिट का कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में इस कोरोना जैसी महामारी में लोगों की मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी। भारतीय जनता पार्टी मुश्किल समय में भी भाजपा अपने कुकृत्य नहीं छोड़ रही है। सरकार को लोगों का ध्यान भटकाने के आलावा कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सिनेशन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और युद्ध स्तर पर पुरे देश में वैक्सिनेशन करवानी चाहिए।