सुपौल

सुपौल/ शराब के नशे में धुत एक शराबी को करजाईन में किया गया गिरफ्तार

Spread the love

✍️ राजीव कुमार मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)

राघोपुर (सुपौल) : करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत करजाईन पंचायत वार्ड नंबर 14 निवासी बलराम कामत को नशे की हालत में मंगलवार की रात्रि उसके घर से करजाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए करजाईन थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष चमन उरांव ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली की करजाईन वार्ड नंबर 14 निवासी बलराम कामत अपने घर में शराब की नशे में परिजनों से गाली गलौज व मार पीट कर रहा था। परिजनों की सूचना पर करजाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त शराबी को हंगामा करते हुए घर से गिरफ्तार कर थाने ले गई । थाने में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने के उपरांत शराब सेवन करने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी पर उत्पाद अधिनियम के तहत थाने कांड अंकित कर, उक्त आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Spread the love