सुपौल

सुपौल/ ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओ में हर्ष

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

 

राघोपुर (सुपौल) : जदयू कार्यकर्ताओ ने ललन सिंह को रष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है । युवा जदयू के बिनोद मेहता ने कहा कि ललन सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए प्रदेश में संगठन को काफी विस्तार किया था और युवाओं में उर्जा देने का काम किया था । इनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर इनके अनुभव का लाभ राष्ट्रीय संगठन को मिलेगा । साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना भी साकार होगा ।

बधाई देने वालो में जदयू के वरिष्ठ नेता शशि प्रसाद सिंह, कृत्यानंद मेहता, चंदन मेहता, सूर्य नारायण मेहता, प्रो० सुनील मेहता, युगल किशोर मेहता, अजीत दास, महानंद कुवंर, रामपदारथ कुवंर, अशोक सिंह, बसंत कुमार सिंह, धिरज कुमार कंठ, रमेश प्रसाद मेहता, सत्यनारायण साह, हरेराम मेहता, समाजसेवी बिनोद कुमार मेहता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।


Spread the love