प्रतापगंज (सुपौल) : मध्य विद्यालय, तेकुना में कार्यरत प्रखंड शिक्षक राजीव कुमार को बीएलओ महासंघ का सुपौल जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । ज्ञात हो कि राजीव कुमार वर्षों से बीएलओ के रूप में भी कार्य कर रहे हैं । बीएलओ के रूप में इनके कार्यों से आम जनता के साथ साथ बीएलओ महासंघ भी काफी संतुष्ट है । दृढ़ इच्छाशक्ति, निष्ठा एव संघ के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने के कारण इन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है ।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार साह ने राजीव कुमार को महासंघ के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं । राजीव कुमार ने अपने मनोनयन पर महासंघ के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसका वे सफलतापूर्वक निर्वहन करने का भरसक प्रयास करेंगे ।