सुपौल

सुपौल/ मनरेगा से प्रवासी मजदूरों की लगातार सुधर रही हालत

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

 

सुपौल : सदर प्रखंड के बल्हा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 300 से 400 प्रवासी मजदूरों को अपने ही पंचायत में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए रोजगार मिल रही है। बतादें कि बाढ़ सुरक्षा को लेकर बलहा पंचायत के दुधा गाँव मे नदी के तलहटी की इन दिनों मनरेगा से सफाई कार्य की जा रही है। जिसमे खास कर महादलित प्रवासी मजदूरों को अपने ही गाँव मे रोजगार मिल जाने से उसकी माली हालत में सुधार हो रही है। हालांकि ग्रामीण स्तर पर प्रवासी मजदूरों को अपने ही पंचायत में मनरेगा योजना से रोजगार मिलने से उन लोगों के लिए यह रोजगार ऑक्सीजन की तरह साबित हो रहा है वहीं स्थानीय मजदूरों ने सरकार से मांग किया कि ऐसे ही उन लोगों को सालों भर अपनी पंचायत में ही रोजगार मिले तो वह लोग मजदूरी के लिए पलायन नहीं करेंगे। मनरेगा कार्य मे महिला पुरुष बड़ी संख्यां में कार्य कर रहे हैं l


Spread the love