सुपौल

सुपौल/ मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

कई डॉक्टर व कर्मी पाए गए अनुपस्थित

 

बीरपुर (सुपौल) : बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अचानक वीरपुर स्थित ललित नारायण मिश्र अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। मंत्री के अचानक पहुँचते ही ANM ट्रैनिंग सेंटर में चल रहे अनुमंडलीय अस्पताल में भगदड़ सी मच गई। वहीं मंत्री के आने की खबर पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव और बसंतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह भी मौके पर पहुँच गए। मंत्री बबलू सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों की व्यवस्था को लेकर जहां अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर कुमार वीरेंद्र प्रसाद से सवाल-जवाब किया। वहीं अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित 20 बेडों का भी निरीक्षण किया। चिकित्सकों के गायब रहने के सवाल पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि इसकी जाँच करवा कर ऐसे चिकित्सकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने बताया कि उनके विधायक निधि से बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए उनकी ओर से अनुमति पत्र सुपौल के जिला पदाधिकारी को सौंप दी गई है।


Spread the love
en_USEnglish