✍️ राजीव मिश्रा, राघोपुर (सुपौल)
राघोपुर (सुपौल) : रविवार को प्रखंड अंतर्गत करजाईन थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी थाना अध्यक्ष चमन उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के अनेक बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रभारी थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम व कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए पर्व मनाना है । इसके लिए सब का आपसी सहयोग की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया ।
साथ ही उन्होंने इस बकरीद पर्व को लेकर सभी थाना कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की बकरीद पर्व के दिन प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग आवश्यक रूप से होनी चाहिए । शराब तस्कर एवं शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर खासकर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व में खासकर अफवाह फैलाने वालों से सभी सावधान रहें और पर्व को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।
इस मौके पर थाना प्रभारी के अलावे शशि प्रसाद सिंह, गोपाल पासवान, पूर्व मुखिया अजमूल हसन, पैक्स अध्यक्ष मोतीपुर राजकुमार सिंह, अब्दुल मोतलीव, समाजसेवी मनोज कुमार यादव, मु. आलम, ज्योति कुमार झा आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।