सुपौल

सुपौल/ पिपरा थाना के जनता दरबार मे जमीन संबंधी कई मामलों का हुआ निबटारा

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

 

पिपरा (सुपौल) : थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार व सीओ संजय कुमार की मौजूदगी में जनता दरवार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से आए जमीन संबंधी विभिन्न मामलों का निबटारा किया गया। सीओ संजय कुमार ने बताया कि आज कुल छः मामले जनता दरवार में देखे गए जिसमे से दो मामलों का निबटारा कर दिया गया। शेष मामले में स्थलीय जांच और अभिलेखों की सत्यापन के बाद मामले का निबटारा किया जाएगा।

मालूम हो कि सरकार के निर्देश पर हर थाने में शनिवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है। जिसमे स्थानीय स्तर पर जमीन संबंधी मामलों का निबटारा किया जाता है। इस पहल से कई मामलों का निबटारा अब तक किया जा चुका है।


Spread the love