सुपौल

सुपौल/ नकदी व सामान लूटने के साथ साथ नवविवाहित दंपति को किया अगवा

Spread the love

✍️ राजीब मिश्रा , रघोपुर (सुपौल)

सूचना मिलने के बाद जाँच में जुटी पुलिस 

 

राघोपुर (सुपौल) : करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी कागती देवी पति सीताराम यादव के घर से बदमाशों ने नकदी व सामान लूटने के साथ साथ नवविवाहित दंपति को भी अगवा कर लिया । इस संबंध में कागती देवी ने करजाईन थाना में एक आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में कागती देवी ने बताया कि उसका पुत्र सनोज कुमार गत 24 अप्रैल को आशिका कुमारी पिता देबू मेहता साकिम पिपराही थाना रतनपुर के साथ कोर्ट में शादी रचा कर अपने घर हरिराहा में रह रहे है। रविवार की रात्रि में उसकी पुत्रवधू रसोई में थी तथा पुत्र भी घर पर ही था तभी पिपराही निवासी देबू मेहता , राजेंद्र मेहता , संतोष मेहता , मनीष मेहता एवं दीप नारायण मेहता साकिन हरिराहा कुछ अज्ञात लोगों के साथ मोटरसाइकिल से हथियार से लैश होकर अचानक घर पर आकर जोर जबरदस्ती कर तोड़फोड़ एवं लूटपाट करने लगे। इसी क्रम में कुछ लोगों के द्वारा घर में रखे ट्रंक को तोड़कर उससे नगद 25000 एवं जेवरात जिसका मूल्य लगभग 73000 होगा के साथ उसके पुत्र एवं पुत्रवधू को उठाकर ले गए। परिजनों को आशंका है कि उसके पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए।

इस बारे में प्रभारी थाना अध्यक्ष चमन उरांव ने बताया कि घटनास्थल की जांच कर पुलिस छानबीनमें जुटी हुई है। रतनपुरा थाना से भी संपर्क किया गया है।


Spread the love