दरभंगा

दरभंगा/ तारडीह में स्थानांतरित होकर आए बीडीओ व सीओ का किया गया स्वागत

Spread the love

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

 

तारडीह (दरभंगा) : प्रखंड में स्थानांतरित होकर आए बिडीओ कुमार शेलेन्द्र और सीओ विष्णु देव सिंह का एक कार्यक्रम के दौरान पाग पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कन्हैया चौधरी ने कहा कि दोनों अधिकारियों आपसी तालमेल के बल पर विकास कार्याें को गति देने की कोशिश करेंगे ।

इस मौके पर कन्हैया जी चौधरी, पुरूषोत्तम झा, शंकर यादव, आश्वणी सारंग, शंकर चौधरी, रतिलाल पासवान, बिन्दे मुखिया, रणधीर सिंह, शम्भू झा आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।


Spread the love
en_USEnglish