सुपौल

सुपौल/ जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच चली गोली : एक भाई की मौत

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

किशनपुर (सुपौल) : प्रखंड क्षषेत्र में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। जिसमे गोली लगने से एक भाई भागवत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है, यह घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के वैजनाथ पुर अन्दौली की है। बताया जाता है कि विवादित जमीन पर भागवत यादव खूंटा गाड़ रहा था उसी दौरान विष्णुदेब यादव वहां आ पहुंचा। और इसको लेकर दोनों भाइयों में मारपीट की नौबत आ गयी। हो हल्ला सुनकर विष्णुदेब यादव का लड़का भी वहां पहुंच गया। इस बीच मौका पाकर भागवत यादव पर गोली चला दिया गया। जिसमें गोली भागवत यादब को लग गई है। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां भागवत यादव की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश वहां पहुंच गए हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है। गोली भाई ने मारी या भतीजे ने ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसकी जांच की जा रही है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कि जा सकी है। वहीं घटना के बाद दो पक्षो में तनाव का आलम है।


Spread the love