सुपौल

सुपौल/ खाद्यान्न की गुणवत्ता में शिकायत पर एसडीओ ने किया गोदाम का औचक निरीक्षण

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

 

पिपरा (सुपौल) : जनवितरण प्रणाली के द्वारा लाभुकों के बीच वितरित किए गए खाद्यान्न में गुणवत्ता की शिकायत को लेकर एसडीएम मनीष कुमार ने पिपरा स्थित गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गोदाम में रखे गए चावल की क्वालिटी को बारीकी से चेक किया और मौजूद अधिकारी और कर्मी को साफ सफाई के साथ खाद्यान्न का ठीक से रखरखाव करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम मनीष कुमार ने गोदाम में जमा खाद्यान्न के कई बोरियों की जांच की और कहा कि चावल की स्थिति सामान्य है। कुछ कुछ कीड़ों का प्रकोप है जिसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पिपरा सीओ संजय कुमार भी मौजूद रहे।


Spread the love