✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
सुपौल : सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में कोविड की दवाई के संबंध में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में डीएम महेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्ञानशंकर, एसडीएम मनीष कुमार के अलावे सदर बाजार के अधिकांश दवा विक्रेताओं ने भाग लिया। बताया गया कि लोगों में कुछ अफवाह थी कि कोविड से संबंधित दवा की उपलब्धता बाजार में कम हो रही है। लिहाजा इसी बात को लेकर तमाम दुकानदारों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे रजिस्टर्ड डॉक्टर के प्रिस्क्रेपसन पर ही कोविड से संबंधित दबा बेचें क्योंकि ऐसे समय मे लोगों के बीच दवा स्टोर करने की भी होड़ लग गई है। जबकि इस तरह की कोई समस्या आने वाली नहीं है।
बैठक में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं इसके वितरण या बिक्री करने हेतु दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।