सुपौल

सुपौल/ कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत “हमारा बूथ – टीका युक्त” अभियान की हुई शुरुआत

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

 

सुपौल : देश भर में कोरोना वेक्सिनेशन के लेकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण किया जा सके। इसी कड़ी में अब सरकार के निर्देश पर “हमारा बूथ – टीका युक्त” अभियान के रूप में नगर परिषद के तमाम 28 वार्डो में टीकाकरण की शुरुआत की गई।

 

इसी कड़ी में बबुजन आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में टीकाकरण केम्प लगाया गया जिसमें बूथ ( मतदान केंद्र) क्षेत्र के रहने वाले बड़ी संख्यां में लोग केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण कराया। इस दौरान महिलाओं की ज्यादा भागीदारी देखी गई। वार्ड पार्षद डॉ विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा जी के देखरेख में टीकाकरण अभियान चलाया गया। खास बात यह रही कि वार्ड पार्षद खुद लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते देखे गए।


Spread the love