सुपौल

सुपौल/ किशनपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

 

विरोध में सड़क जाम व पुलिस पर पथराव

 

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाया रबर बुलेट

किशनपुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के अभुआर गाँव मे दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के विरोध में लोगों ने एनएच 327 ई को किसनपुर बाजार में जाम कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बताया गया कि स्थानीय सोनू साह को गाँव के ही पन्ना झा ने आपसी विवाद में गोली मार जिससे सोनू साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने किसनपुर बाजार में सड़क जाम कर दिया और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। करीब पांच घण्टे से सड़क जाम लगी हुई है। जिससे एनएच 327 ई पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

हालांकि स्थानीय पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। बाद में पुलिस ने जबरन जाम हटाने का भी प्रयास किया । इसके बाद जामकर्ताओ ने रोड़ेबाजी कर दी । जवाब में भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस को रबर बुलेट चलना पड़ा । इसके बाद तो अफरातफरी मच गई ।

हालाँकि बाद में एसपी मनोज कुमार को घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा । खबर लिखे जाने तक स्थिति पुलिस के नियंत्रण में थी । वैसे द्विपक्षीय बातचीत का दौर उस समय तक जारी था ।


Spread the love