क्राइम

सुपौल/ कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ और पत्नी के साथ मिलाकर पिता को उतारा मौत के घाट

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

राज छुपाने के लिए घर मे ही दफना दिया लाश

 

किशनपुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नं 8 में सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता का बेरहमी से कत्ल कर उसे घर मे दफना दिया है। कत्ल के इस वारदात में पुत्र के अलावे मृतक की पत्नी और बहू भी शामिल थी। बताया गया है कि कुर्बान ओर उसके पुत्र मतीन रहमान में कई दिनों से विवास चल रहा था, अचानक कुरबान ओर उसके पुत्र जयपुर जाने का इरादा बना कर 14 रोज पहले निकलने वाले थे। उसी रात कुर्बान के पुत्र और कुर्बान की पत्नी ने कुर्बान को मारकर उसकी लाश को घर मे ही दफना दिया, ताकि किसी को इस बात की भनक नही लगे। फिर मृतक का पुत्र उसी रात जयपुर निकल पड़े। कुछ दिन बाद जब कुर्बान की खोजबीन उनके भाई ने की तो उनके परिजनों ने कुर्बान के बारे में बताया की वो जयपुर इलाज कराने गया है। 5 रोज बाद जब मृतक कुर्बान के भाई ने अपने भतीजे को जयपुर फोन किया तो उसने बताया कि इलाज करा घर भेज दिया हूँ। फिर उनके घर जाकर पता कि तो मृतक के पत्नी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। तभी ग्रामीणों के उस घर में नजर पड़ी जिसमे ताला लगा हुआ था। ग्रामीणों ने ताला बंद घर को खोलने को बोला गया लेकिन मृतक की पत्नी रूम खोलने को राजी नही हुआ।इस बात पर ग्रामीणों को शक हुआ। जिसके बाद ताला लगी रूम को खोला गया। घर के अंदर देखा तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल घर मे किसी को दफन किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची किशनपुर पुलिश अपने दल बल के साथ उस कमरे को देखने गया तो बंद कमरे के अंदर लाश को मट्टी के नीचे दफनाया हुआ था। जिसके बाद किशनपुर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक कुर्बान की पत्नी जुवैदा को गिरफ्तार कर थाना ले गया। इधर पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।


Spread the love