सुपौल

सुपौल/ आपसी विवाद में एक शख्स की गोली लगने से मौत : क्षेत्र में फैली सनसनी

Spread the love

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल


पिपरा (सुुुपौल) : थाना क्षेत्र के महिचंदा, वार्ड नंबर 3 में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति को गोलीमार कर हत्या कर दी गई है। हत्या की खबर के बाद गाँव मे सनसनी फैल गई है। हत्या के कारणों का पता फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है। लेकिन लोगों द्वारा आपसी विवाद बताया जा रहा है। मृतक का नाम 55 वर्षीय राजेंद्र पासवान बताया गया है। घटना की बाबत मृतक की पत्नी झकसी देवी ने सदर अस्पताल में बताया कि शाम को गाँव के ही एक पोखर पर उसके पति की गोली मारकर हत्या की गई है।


बताया कि गोली लगने की सूचना के बाद जब झकसी देवी वहां गई तो पति को खून से लथपथ पाई। तत्पश्चात बेटे को बुलाई और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस आई तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया गया है कि इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के क्रम में रास्ते मे ही राजेन्द्र पासवान की मौत हो गई थी। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।


Spread the love