सुपौल

सुपौल/ अपराधियों में पिपरा पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं : लागातार अंतराल पर देते हैं घटना को अंजाम

Spread the love

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)

अपराधियों ने हथियार का भय दिखा ब्यापारी से लुटे ढाई लाख रुपये


पिपरा (सुपौल) : मवेशी ब्यापारी को हथियार का भय दिखाकर अपराधियों द्वारा लूट करने का मामला सामने आया है। यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार –  सुपौल रोड का है। जहां सोमबार को दोपहर में निर्मली बाजार के समीप बाइक सवार हथियार से लैश अपराधियों ने मवेशी ब्यापारी मोहम्मद शमीम से हथियार दिखाकर दो लाख पचपन हजार रुपये लूट लिए ।

बताया गया है कि व्यापारी अपने घर मधेपुरा जिले के गोठ पुरैनी से मवेशी खरीदने सुपौल जा रहे थे, पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार से दो सौ मीटर आगे प्लांट के समीप पीछे से तीन अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए और हथियार का भय दिखाकर मोहम्मद शमीम के पास से दो लाख पचपन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए । जानकारी देते हुए मवेशी ब्यापारी मोहम्मद शमीम ने बताया कि वे पुरैनी से मवेसी खरीदने सुपौल जा रहे थे कि उसी दरम्यान बाइक सबार अपराधी ने उन्हें रोक दिया।
और उनसे हथियार दिखा कर दो लाख पचपन हजार रुपये छीन कर भाग गया।

इधर घटना से आसपास के ग्रामीणों में खौफ का आलम है। मवेशी ब्यापारी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पिपरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।


Spread the love