सहरसा

सहरसा/ बारिश के बीच वेक्टर जनित रोगों से बचें : डा. रविन्द्र कुमार

Spread the love

साफ-सफाई एवं स्वच्छता का रखें खास ख्याल

उचित प्रबंधन जरूरी है बचाव के लिए

सहरसा : जिले में पिछले दो – तीन दिनों से हो रही बारिश से मौसम काफी बदला हुआ है। ऐसे में वेक्टर जनित रोग, जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू , कालाजार आदि से बचना जरूरी है। इस प्रकार का रोग हमारे आस-आस पास पाये जाने वाले मच्छरों एवं अन्य परजीवियों के काटने से होता है। बारिश की वजह से हमारे आस-पास सूखी जमीन, झाड़ियों एवं गंदगियों में पनपने एवं रहने वाले व बीमारी फैलाने वाले यह परजीवी हमारे घरों में चले आते हैं। इनमें से कुछ परजीवी ऐसे भी हैं जिनका प्रजनन चक्र पूर्ण करने के लिए किसी दूसरे शरीर की आवश्यकता होती है। ऐसे में इससे बचने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतनी जरूरी है।

 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रक पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया लगातार दो – तीन दिनों से हो रही बारिश से हमारे आस-पास रहने वाले परजीवी सूखे स्थान की खोज में हमारे घरों तक पहुँचते हैं। जिनके काटने से लोगों को मलेरिया, डेंगू , फाइलेरिया, कालाजार सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने आस-पास साफ-सफाई एवं स्वच्छता का खास ख्याल रखें ताकि इस प्रकार की बीमारियों को फैलाने वाले परजीवियों से बचा जा सके। खासकर कम उम्र के बच्चों को इससे बचाना जरूरी है। बच्चे इसका आसानी से शिकार हो सकते हैं। बच्चों को इससे बचाने के लिए उन्हें वैसे स्थानों पर जाने से रोकें जहाँ मच्छरों एवं परजीवियों का प्रकोप ज्यादा हो। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम रहने के कारण भी ये आसानी से इसका शिकार बन जाते हैं।

 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रक पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप समय के अनुसार उचित पहनावा अपनायें। मच्छरों के काटने वाली बीमारियों से बचने के लिए पूरी बांह तथा पैरों को ढकने वाले वस्त्रों का उपयोग करें ताकि मच्छरों से बचा जा सके। रात में सोने समय मच्छरदानी का उपयोग बहुत जरूरी है मच्छरों से बचने के लिए। अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें, यदि गंदगी रहेगी तो उसमें ये परजीवी के पनपने के अवसर मिलेंगे। मच्छरों सहित अन्य परजीवियों को दूर भगाने के अन्य उपायों जैसे कीटनाशक पाउडरों आदि का उपयोग अवश्य करें। आस-पास गंदगी न फैलने पाये इस पर अधिक ध्यान दें।


Spread the love
en_USEnglish