सहरसा

सहरसा/ चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार : कारतूस सहित अन्य सामान जप्त

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

सहरसा : पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है । एसपी लिपि सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक स्थित कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित होकर योजना बना रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी की और अपराधियों को दबोच लिया गया ।

एसपी ने बताया की छापेमारी के क्रम में तीन अपराधियों को हथियार एवं कारतूस के साथ बाइक सहित बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों में सत्यम मिश्रा, अमित कुमार यादव एवं आकाश कुमार यादव शामिल हैं। सभी अपराधी सहरसा जिले के ही रहने वाले है।

एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से 1 पिस्टल,3 कारतूस,1 बाइक, 1 बुलेट बाइक जिसमें पुलिस लोगो लगा हुआ था पुलिस ने बरामद किया। वहीं दूसरा मामल सदर थाना क्षेत्र का है। जहाँ पुलिस ने रात्रि में गस्ती के दौरान गांधी पथ में सघन वाहन चेकिंग की। इस दौरान एक ऑल्टो कार से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अपराधी के पास से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, एवं ऑल्टो कार और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया।


Spread the love