बचने के लिए लगवायें टीका और अपनायें उचित व्यवहार
अपनायें कोविड सुरक्षा के उपाय
सहरसा : कोरोना की संभावित चौथी लहर से बचने के लिए सचते व सतर्क रहने की आवश्यकता है। संभावित चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट एवं टीकाकारण कार्यक्रमों में तेजी लाया गया है। जिले में कोरोना टेस्ट केन्द्र स्थापित कर लोगों के रैपिड एंटीजेन टेस्ट किये जा रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार एक व्यक्ति से ही दूसरों में होता है। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए स्टेशनों पर भी कोविड टेस्ट की व्यवस्था की गई है। जिले में प्रतिवेदित नये मामले बाहर से आये लोगों में ही पाये गये हैं। इस बीच देश के अन्य भागों खासकर देश की राजधानी दिल्ली से कोरोना के नये मामलों के मिलने की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं शादी विवाह सहित आने वाले पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग देश के अन्य हिस्सों से आ रहे हैं व आयेंगे। ऐसे में संभावित चौथी लहर की खबरों के बीच कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सचेत व सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोरोना की संभावित चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में नियमित रूप से कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं। ताकि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति का सतत आकलन हो सके। वहीं लोगों को कोरोना से बचाव के टीके भी लगाये जा रहे हैं। सरकार द्वारा संभावित चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा का तीसरा टीका यानि बूस्टर डोज लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। ऐसे में जिलेवासियों को भी चाहिए कि संभावित कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए जिनका सुरक्षा का तीसरा टीका लेने का समय हो चुका है निर्धारित सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने बताया सुरक्षा का तीसरा टीका लेने के लिए पात्र लाभुकों को मोबाइल के द्वारा भी संदेश भेजे जा रहे हैं। इन संदेशों की अनदेखी न करते हुए अपना टीका अवश्य लगवायें।
जिला प्रतिरक्षरण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया सरकार द्वारा सुरक्षा का तीसरा टीका मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है। जिले में अब तक 13 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका की पहली डोज दी जा चुकी है। उनमें से 11 लाख से अधिक लोगों को उनकी दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। दूसरा डोज ले चुके ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनका सुरक्षा का तीसरा टीका लेने का समय अभी पूरा नहीं हुआ होगा। ऐसे में जरूरी है कि संभावित कोरोना चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए बचाव के नियमों का पालन किया जाय। घरों से बाहर निकलें तो मास्क उपयोग निश्चित रूप से करें। बाहर भीड़-भाड़ का हिस्सा न बनें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन अवश्यक करें। लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण का मुख्य माध्यम नाक, मुंह एवं आंख है, इसलिए इसे छूने से पहले हाथों को विषाणुमुक्त रखने के उपाय अपनायें। इस प्रकार सचेत व सतर्क होकर ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में हम सफल भी हुए हैं।