अमृतसर लुधियाना

लुधियाना/ एशियन पेंट्स की व्हाइट टीक कंपनी ने लुधियाना व अमृतसर में अपना प्रीमियम लाइटिंग एवं डेकोर शोरूम का किया शुभारंभ

Spread the love

इस एक्सक्लूसिव स्टोर में ग्राहकों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से लाइटिंग और डेकोर की शॉपिंग का मिलेगा शानदार अनुभव

लुधियाना : भारत के मुख्य डेकोरेटिव लाइटिंग ब्रांड्स में से एक, द व्हाइट टीक कंपनी बाय एशियन पेंट्स ने कैनाल रोड, लुधियाना व रंजीत एवेन्यू अमृतसर में अपना प्रीमियम लाइटिंग एवं डेकोर शोरूम लॉन्च किया है। इस नये लाइटिंग स्टोर में ग्राहकों को बेहतर सेवाओं और अनुभव एवं टेक्नोलॉजिकल ट्रेंड्स के साथ शॉपिंग का अद्वितीय और रोमांचक अनुभव मिलेगा। इस अत्याधुनिक स्टोर का उद्घाटन आज एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अमित सिंगले द्वारा किया गया।

2800 वर्ग फुट में भूतल एवं पहली मंजिल पर फैले इस स्टोर में झूमर, पेंडेंट्स, वॉल लाइट्स, फ्लोर लैंप्स, टेबल लैंप्स, एवं आउटडोर लाइट्स सहित डेकोरेटिव लाइट्स एवं 3000+ उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। यहाँ वास्तु के अनुरूप लाइट्स, डिज़ाइनर पंखों और होम डेकोर के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं।

इस स्टोर में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से ग्राहकों को ख़रीददारी करने से पहले लाइटिंग की कल्पना करके देखने में मदद की जाती है। यह ब्रांड योग्य विशेषज्ञों की मदद से ग्राहकों का मार्गदर्शन कर उन्हें स्टोर में ख़रीददारी का सुविधाजनक और बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। अपनी तरह के इस ख़ास स्टोर का एक आकर्षण इसका अद्वितीय और सबसे रचनात्मक फ़ैसाड डिजाइन भी है।

लुधियाना लाइटिंग का एक गतिशील बाजार है। यहाँ पर बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने लुधियाना में अपने प्रीमियम ग्राहकों के लिए मशहूर, कैनाल रोड में अपना स्टोर खोलने का निर्णय लिया। यह नया स्टोर नज़दीकी इलाक़ों में रहने वाले लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहाँ पर उन्हें अपने घर के लिये ज़रूरी लाइटिंग की व्यापक श्रृंखला मिलेगी।


Spread the love