लखीमपुर

लखीमपुर/ दैनिक जनजागरण न्यूज़ ने पूरे किए अपने सफलतम 3 वर्ष : वार्षिकोत्सव के माध्यम से चतुर्थ वर्ष में किया प्रवेश

Spread the love

भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल के लोगों ने भी प्रेषित की शुभकामनाएँ

लखीमपुर : जहाँ श्रम और सेवा का मूल्यांकन होता है, वहीं समाज में नई प्रेरणा का संचार होता है। इसी संकल्प को साकार करते हुए दैनिक जनजागरण न्यूज ने अपने सफलतम तीन वर्ष पूर्ण करते हुए वार्षिकोत्सव को एक सेवा पर्व का रूप दिया।

भव्य वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भगवान चित्रगुप्त और भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस पावन क्षण ने वातावरण को भक्ति, कर्तव्य और मातृभूमि की महक से भर दिया। जहां मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव के गरिमामयी सान्निध्य में हुए इस आयोजन की गरिमा और बढ़ी वही मंच का सफल संचालन एड. आर्येंद्र पाल सिंह ने किया।

समारोह में दैनिक जनजागरण न्यूज के बीते तीन वर्षों की पत्रकारिता यात्रा, विषम परिस्थितियों में तथ्यपरक समाचार सेवा और जनता की नब्ज़ पकड़कर उसे स्वर देने की उपलब्धियों पर डॉ मीनाक्षी तिवारी ने विस्तार से चर्चा की। चैनल संरक्षक मंडल के अनूप सिंह ने जनजागरण के संचालक अनिल कुमार श्रीवास्तव के संघर्ष, निष्ठा और संकल्प की सराहना करते हुए उन्हें समाज का सच्चा प्रहरी बताया।

ज्ञात हो कि इसी दिन दैनिक जनजागरण न्यूज़ के संस्थापक, संचालक सह संपादक अनिल कुमार श्रीवास्तव का जन्मदिन भी था । कार्यक्रम के दौरान ही जन्मदिन समारोह भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसने कार्यक्रम को आत्मीयता और पारिवारिक भाव से भर दिया।

वार्षिकोत्सव का सबसे प्रेरणादायक क्षण तब आया जब स्वच्छता इंडेक्स की टॉप-10 सूची में स्थान पाने वाली लखीमपुर नगर पालिका के पाँच उत्कृष्ट स्वच्छता प्रहरी तथा गंभीर रोगियों के जीवन को स्थिर रखने वाले डायलिसिस स्टाफ को सेवाकर्मी सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान उन अनदेखे नायकों को समर्पित था, जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं। उनके चेहरे पर आई चमक मानो समाज को संदेश दे रही थी कि सच्ची सेवा ही जीवन का सार है। इससे पूर्व कवियों जनार्दन पाण्डेय ‘नाचीज’, कृति श्रीवास्तव, कुलदीप समर ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से समूचे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम को देश के कई हिस्सों से उनके दर्जनों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएँ भी प्रेषित की । इस कड़ी में जहाँ नेपाल के बिराटनगर से पत्रकारिता जगत के प्रसिद्ध साधक नवीन कर्ण ने शुभकामना प्रेषित की वहीं भारत के अन्य क्षेत्रों में नोएडा से डॉ अशोक श्रीवास्तव, चंडीगढ़ से डॉ विनोद शर्मा व सुशील कुमार, किशनगंज (बिहार) से राजेश कुमार दुबे, लैंडरा (पंजाब) से कर्नल (डॉ) डीएन झा आदि प्रमुख थे । सबने अनिल कुमार श्रीवास्तव के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ साथ दैनिक जनजागरण न्यूज़ के निरंतर उन्नति की कामना की ।

समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ. डी.एन. मालपानी, सेवक सिंह अजमानी, अभय अग्निहोत्री, एड आर्येंद्र पाल सिंह, डॉ. राजवीर सिंह, सुरेन्द्र तोलानी, चंद्र शेखर सिंह, डॉ पी के गुप्ता, अभय अग्निहोत्री, डॉ मीनाक्षी तिवारी, एड विशाल सेठ, IKMG डायरेक्टर राखी चोपड़ा, मयूरी नागर, शशिकांत श्रीवास्तव, लायंस शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमर सिंह, राममोहन गुप्त, डॉ ओ पी श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, अनीता निगम, श्याम जी शेखर, अनूप सिंह, राजेश दीक्षित, डॉ आलोक सिंह, ओम शर्मा, राजपाल सिंह, पूर्णिमा मिश्रा, बृजेश मिश्रा, पीयूष त्रिपाठी, सर्वेश शुक्ला, रीता श्रीवास्तव, अनुराधा तिवारी, महेश पटवारी, शिशिर अवस्थी, पूर्णिमा इंद्र, धीरज श्रीवास्तव, आशीष प्रताप श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, सुधाकर लाला, प्रशांत लाला आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish