चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली

मोहाली/ रक्तसंग्रह अभियान जारी रखते हुए विश्वास फाउंडेशन ने जीरकपुर में लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love

मेट्रो के बाहर लगे शिविर में 71 लोगों ने किया रक्तदान


जीरकपुर : ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व अवीन कर्तिक रेस्टोरेंट ने मिलकर आज मेट्रो के बाहर जीरकपुर में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी व पंचकूला के समाज सेवी श्री आर के मित्तल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता मित्तल ने लगवाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अगरवाल की देखरेख में 71 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक चला। कैम्प में सेंचुरियन डोनर जसपाल सिंह जस्सी ने भी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।

समाजसेवी श्री आर के मित्तल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, ऋषि साकार विश्वास, साध्वी सुकृति विश्वास व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।


Spread the love
en_USEnglish