मोहाली

मोहाली/ नयागांव में बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क पर किया धरना प्रदर्शन

Spread the love

✍️ युद्धवीर सिंह, नयागांव (मोहाली)

नयागांव (मोहाली) : नया गांव वार्ड न०14 आदर्श नगर में पिछले दो दिनों से बिजली की सप्लाई बंद रहने के कारण सोमवार शाम को लोगो को मजबूरन सड़को पर आना पड़ा। बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वार्ड वासियों ने वार्ड न० 14 के मुख्य चौराहा बंद कर दिया। धरना लगभग 2 घंटे तक लगा रहा । धरना का नेतृत्व रवि बिष्ट के द्वारा किया गया ।

रवि बिष्ट ने कहा की बिजली विभाग के पास अगर कर्मचारियों की कमी है तो पंजाब के युवाओं को मौका दे और काम का लोड कम करे । बिजली विभाग द्वारा कर्मचारियों की कमी बताकर बिजली काटना या सेवा न देना बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।

इस धरने मे मुख्य रूप से वार्ड वासी विकी गर्ग, आलोक, राजू, सैमुअल, अनिल कुमार, लवीश चौहान, समीर सिंह , प्रशांत राणा , तमन्ना रावत सहित अनेक पुरूष, महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे । सबने एक स्वर में पंजाब सरकार, नगर कौंसिल व बिजली विभाग का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी किया । विरोध किया। साथ ही सबने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि आने वाले समय में हमे इस तरह की मूलभूत सुविधाएं के लिए बार बार अगर सड़को पर आना पड़े तो यह सरकार के लिए ठीक नहीं होगा ।


Spread the love