ज़िरकपुर (मोहाली) (2 मार्च) : आज जीरकपुर स्थित होटल शगुन में अमृत वर्षा 3 का शानदार ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन मशहूर ज्योतिषाचार्य चेयरमैन अनिल परियाल और अध्यक्ष चारवी ठाकुर द्वारा किया गया। सम्मेलन में दिल्ली के मशहूर ज्योतिषी डॉक्टर एच.स. रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उन्होंने अपने व्याख्यान मे शनि ग्रह के द्वारा व्यक्ति के जीवन पर होने वाले प्रभाव और दुष्प्रभाव का खुलासा किया। साथ उन्होंने इस ग्रह से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के तरीके भी बताएं।
इसके अलावा पंचकूला भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मैं इस लायक तो नही कि इतने गुनी ओर ज्ञानी लोगों के सामने कुछ कह पाऊं लेकिन फिर भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलाया गया। अध्यक्ष अनिल परियाल ने बताया कि 100 से अधिक ज्योतिषयों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ज्योतिष सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले सभी ज्योतिषचार्य को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष चारवी ठाकुर ने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले सभी लोग बहुत खुश थे और उन्होंने सबका धन्यवाद किया जिन्होंने बहुत शांति और सम्मान के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।
चेयरमैन अनिल परियाल ने आए हुए समस्त लोगों का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द इसी स्तर का या इससे बेहतर का ज्योतिष सम्मेलन करवाएंगे। जिसमे लोगों के मन में ज्योतिष को लेकर चल रही शंका और भ्रम दूर हो पाए तथा ज्योतिषी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी अपने ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिले।