चंडीगढ़ मोहाली

मोहाली/ जनसुराज पार्टी ने उत्तर भारत में रखा कदम : मोहाली में खोला क्षेत्रीय कार्यालय

Spread the love

पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में विशेष बैठक का हुआ आयोजन

क्षेत्रीय प्रभारी सेवानिवृत्त कर्नल डी0 एन0 झा के नेतृत्व में पार्टी को जनजन तक पहुंचाने और मजबूत करने को लेकर हुई बैठक

नीतीश कुमार को पंजाब टीम का युवाध्यक्ष बनाने को लेकर भी हुई चर्चा

मोहाली : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कुछ समय पूर्व ही जनसुराज पार्टी की स्थापना की । पार्टी इस वर्ष बिहार के विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से अपना किस्मत आज़माने जा रही है । साथ ही साथ पार्टी धीरे धीरे सम्पूर्ण भारत मे अपना विस्तार करने जा रही है । इसी कड़ी में कुछ महीने पूर्व मोहाली जिले के सेवानिवृत्त कर्नल डी0 एन0 झा को उत्तर भारत (पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा) में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया ।

प्रभारी के रूप में कर्नल झा ने सर्वप्रथम खरड़, लांड्रा रोड स्थित अंसल एपीआई में पार्टी कार्यालय की स्थापना करते हुए जुलाई 2025 में कई लोगों के साथ बैठक की । कर्नल झा की ही अध्यक्षता में 14 सितंबर, 2025 को पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से आमलोगों तक पार्टी की पहुँच बनाने को लेकर चर्चा हुई । साथ ही साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चाएँ हुई ।

बैठक के दौरान नीतीश कुमार को पंजाब प्रदेश की युवा टीम का प्रभार देने को लेकर भी चर्चा हुई । क्षेत्रीय प्रभारी कर्नल झा ने कहा कि वे नीतीश कुमार को पंजाब युवा टीम का प्रभार देने को लेकर शीघ्र ही पार्टी मुख्यालय में प्रस्ताव भेजेंगे । साथ ही अन्य कई पदों को लेकर भी कार्यकर्ताओं के नाम को भी वे पार्टी मुख्यालय भेजेंगे । अंत मे उन्होंने कहा कि चूँकि नीतीश कुमार आरंभ से ही सक्रिय रूप से जनसुराज के लिए कार्य कर रहे हैं इसलिए उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है ।

उक्त सफल बैठक में प्रभारी सेवानिवृत्त कर्नल डी0 एन0 झा के अलावे मुख्य रूप से नीतीश कुमार, उत्कर्ष झा, रामभरोस गुप्ता, एके झा, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजा राम सिंह, गौरव कुमार, अखिलेश सिंह, रामबालक , सुधीर, सत्यम कुमार आदि उपस्थित रहे ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish