मोतिहारी : विकसित बिहार के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को स्थानीय गांधी मैदान में पधार रहे हैं। यह ऐतिहासिक अवसर बिहारवासियों के लिए अनेक विकासपरक योजनाओं का उपहार लेकर आएगा। सड़कों से लेकर संचार तक, और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में प्रगति के नए द्वार खुलने जा रहे हैं। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत का शंखनाद होगा। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कही । आगे उन्होंने बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा कि सबलोग इस स्वर्णिम क्षण के साक्षी बनें और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का भव्य स्वागत करें।