प्रतापगढ़

प्रतापगढ़/ एलायंस क्लब्स प्रतापगढ़ ‘श्रीहरि’, ‘विनय’, ‘वंदना’ ने नन्हे बच्चों के लिए कूलर किया दान

Spread the love

प्रतापगढ़ : एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल, उत्तर प्रदेश, डिस्ट्रिक्ट-114 के एलायंस क्लब प्रतापगढ़ “विनय”,”श्रीहरि” एवं “वंदना” के सम्मानित सदस्यों के संयुक्त प्रयास से बाबा राम उदित सेवा संस्थान, प्रतापगढ़ में रह रहे अनाथ एवं निराश्रित नन्हे मुन्ने बच्चों को इस भीषण गर्मी से बचाने के लिए शुक्रवार को एक कूलर एवं स्टेबलाइजर प्रदान कर अपना मानवीय सहयोग किया गया। इस संस्थान को समय-समय पर एलायंस क्लब के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार से निरंतर सहयोग किया जाता है। विशेष रूप से एलाई वंदना सिंह सेवा संस्थान में पल रहे इन बच्चों के लिए अपना विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान करती रहती हैं। कूलर आदि पाकर बच्चे बड़े खुश नजर आए।

इस अवसर पर एलाई डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव (एसएलएफ-लाइफ मेंबर)इंटरनेशनल ज्वाइंट ट्रेजरार ने अपने उद्बोधन आशीर्वाद में कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कुछ सामाजिक सेवाएं ऐसे निराश्रित और जरूरत मंद के लिए अपने हाथों यथाशक्ति सहयोग अवश्य करना ही चाहिए,इससे पुण्य तो मिलता ही है आत्मा को शांति भी प्राप्त होती है।एलाई राजेश सिंह प्रमुख सहयोगी (एसएलएफ-लाइफ मेंबर) इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन ने कहा कि कोई सेवा कार्य दिखावे के लिए नहीं बल्कि अन्तरात्मा की आवाज पर जिसमें खुद को संतुष्टि एवं सुकून मिले हम सब को जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर एलाई मुकेश मंछानी ने गुप्त आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

एलाई अंशुमान सिंह,एलाई वीके सिंह श्री शाश्वत चित्रांश-(एम.टेक.छात्र आई आई टी बॉम्बे) एवं सेवा संस्थान के संचालक श्री शुक्ला जी तथा उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


Spread the love