सुपौल

सुपौल/ कोरोना काल में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

Spread the love

✍️ त्रिभुवन ठाकुर (बिहार)

 

पिपरा (सुपौल) : कोरोना काल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र असहाय व गरीब लोगों को राहत लेकर आ रहा है। जन औषधि केंद्र से लगभग सभी जरूरी दवाएं रियायती दरों से उपलब्ध हो रहा है। कोरोना से संबंधित दवा, मास्क, सेनेटाइजर भी अत्यंत सस्ती दर पर मिल रहा है। सस्ती कीमत पर दवा मिलने से लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं।

मात्र एक रुपए में मिल रहा है सिनेटरी पैड ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा कैम्पस में संचालित जन औषधि केंद्र की संचालक अमरेश कुमार ने कहा कि इस केंद्र से लोगों को सस्ती व गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही है। कोरोना से संबंधित दवा भी लोगों को सस्ती दर पर दिया जा रहा है। यहां शुगर, बीपी से लेकर लगभग हर प्रकार की बीमारियों की दवा उपलब्ध है। महिलाओं के लिए सिनेटरी पैड मात्र एक रुपए में दी जाती है। जन औषधि केंद्र पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्राहकों ने बताया कि इस केंद्र से आम लोगों को काफी राहत मिल रही है। कम बजट में कोरोना से संबंधित व अन्य जरूरी दवा भी यहां से आसानी से मिल जा रहा है। सस्ती दवा मिलने से घर का बजट भी नहीं बिगड़ रहा है। बता दें कि मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की शुरुआत की थी। आम आदमी पर से दवाई के खर्च का बोझ कम करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी l


Spread the love