पटना

पटना/ 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार की विदाई तय : मल्लिक

Spread the love

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार की लोकप्रियता को देखकर भाजपा के नेताओं के बीच खलबली मची हुई है। भाजपा के नेता दिन-रात ट्विटर व फेसबुक पर सिर्फ सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे है। श्री मल्लिक ने कहा कि विपक्ष के नेता ट्विटर – फेसबुक का दुरूपयोग कर रहे है। श्री मल्लिक ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के साथ ही पूरा महागठबंधन परिवार हमेशा ही सकारात्मक राजनीति के पक्षधर रहे हैं।

श्री मल्लिक ने कहा की भाजपा के नेता सिर्फ और सिर्फ बिहार में पुनः सत्ता में आने का सपना देख रहे है, जो कि अब कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा सरकार की बिदाई निश्चित हैं। श्री मल्लिक ने कहा की देश की जनता अब सत्ता परिवर्तन चाहती हैं ताकि देश में विकास की गति पुनः पटरी पर लौट सके।


Spread the love