पंचकूला

पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन का भंडारा अभियान लगातार जारी : लगाया 105वाँ भंडारा

Spread the love

पंचकूला : अन्न दान को सर्वोत्तम दान इसलिए माना जाता है क्योंकि यह जीवनदायी है। सनातन धर्म में इसके महत्व को बहुत ही सुंदर तरीके से वर्णित किया गया। सभी प्रकार की सात्विक खाद्यय सामग्रियां अन्न दान में समाहित होती है। यह बात श्री श्याम करूणा फाउंडेशन फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने फेज 1 औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को जनसाधारण के लिए आयोजित 105वें अन्न भंडारे का आयोजन के दौरान कही।

भंडारे में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत,राजू, अवदेश शेखर झा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Spread the love
en_USEnglish