पंचकूला

पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा संकल्पित शनिवारीय भंडारा लगातार जारी

Spread the love

शनिवार को आयोजित किया 117 वां अन्न भंडारा : अन्न के साथ जल भी किया वितरित

अन्न प्राण तो जल जीवन है : रूंगटा

चंडीगढ़ : अन्न ग्रहण कर हम अपने जीवन को जहां ऊर्जा प्रदान करते हैं वहीं जल को पीने से हमें जीवन मिलता है। दोनों ही मानव जीवन के रक्षक हैं। शरीर में दोनों की सही मात्रा में आपूर्ति जीवन को बनाए रखती है इसलिए मानव को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए अन्न व जल का भंडारा आयोजित करना हमारा प्राथमिक दायित्व बन जाता है। यह बात ट्राईसिटी में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 117वें अन्न भंडारे में फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही, जिनके नेतृत्व में अन्न भंडारा आयोजित करवाया गया था।

रूंगटा ने मानवता को बचाने के कर्म को सर्वप्रथम रखते हुए शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों से अपील की है कि वे भीषणगर्मी में अन्न भंडारा व छबील लगाकर अपने सामाजिक व मानवीय कर्तव्य का पालन करें तथा अन्यों को यह संदेश दें कि मानवता से बड़ा कार्य कोई नहीं है।

भंडारे के दौरान रुंगटा के साथ अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, विशेष रूप से उपस्थित थे।


Spread the love
en_USEnglish