पंचकूला

पंचकूला/ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का हुआ आयोजन

Spread the love

289 में से 190 छात्र-छात्राओं को कंपनियों द्वारा किया गया शॉर्ट लिस्ट

पंचकूला : उपायुक्त मोनिका गुप्ता के निर्देश पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 20 मई 2025 को प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का आयोजन किया गया। नगर परिषद कालका के चेयरमैन, कृष्ण लाल लांबा ने जॉब फेयर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की।

मुख्य अतिथि लांबा ने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी युवक बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है। उन्होंने कंपनियों द्वारा चयन किए गए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी ।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना के प्रिंसिपल मनदीप बैनिवाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कंपनिया जैसे- गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, स्वराज इंजन लिमिटेड, माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल-मोगुल बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड, क्रिसोम टूलिंग कंपनी, स्काईव्यू फेनेस्ट्रेशन कालका, एमटी ऑटोक्राफ्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, सुकाटा ट्रैक्टर पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्काईलाइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, पायरोटेक मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड, राजा गियर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल रहे। आगे उन्होंने बताया कि जॉब फेयर में 289 छात्रों ने भाग लिया और उनमें से 190 छात्र-छात्राओं को कंपनियों द्वारा शॉर्ट लिस्ट किया गया । बहुत से ऐसे भी छात्र थे जिन्हें दो या तीन कंपनियों ने नियुक्ति पत्र ऑफर किए।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल शिवचरण गौतम, जे ए पी ओ संदीप श्याम, अप्रेंटिस इंस्टक्टर, आईटीआई कालका के स्टाफ आदि मौजूद रहे ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish