पंचकूला

पंचकूला/ बी के एम विश्वास स्कूल में जोश व उत्साह से मनाया गया ग्रीन डे

Spread the love

पंचकूला : बी के एम विश्वास स्कूल में कल बच्चों ने ग्रीन डे मनाया । कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी बच्चे हरे रंग के परिधान पहनकर स्कूल आए । अध्यापिकाओ और बच्चों ने पौधे लगाए। अध्यापिका ने बच्चों को पेड़- पौधों के संरक्षण का महत्व समझाया। सभी बच्चों को बताया गया कि पेड़- पौधों के बिना मानव जीवन असंभव है। अर्थात पेड़ों का संरक्षण और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है।


बच्चों को कुछ आवश्यक बातों से अवगत कराया गया कि किस तरह वह भी छोटे- छोटे पौधों की देखभाल कर सकते हैं जैसे अनावश्यक घास इत्यादि हटाना, प्रतिदिन पानी देना । इस तरह की गतिविधियों से बच्चे प्रकृति से जुड़ते हैं और प्रकृति को बचाने में अपना योगदान कर सकते है।


Spread the love