पंचकूला

पंचकूला/ जजपा के जिला उपाध्यक्ष बने विश्वम्भर पाठक

Spread the love

पंचकूला : जजपा ने अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पिछले दिनों कई नियुक्तियां की । साथ ही कई अधिकारियों के पदों में फेरबदल भी किया गया । इसी क्रम में पिंजौर के विश्वम्भर पाठक को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । ज्ञात हो कि पाठक पूर्व से भी जजपा से जुड़े हुए हैं और समर्पित भाव से अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे ।

जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने के बाद विश्वम्भर पाठक ने जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, प्रदेश के विकास पुरुष उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन तथा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । आगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाते हुए जो नई जिम्मेदारी दी है, उसपर वे खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे । हु,जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताकर पार्टी मे नई जिम्मेवारी दीं है। वे अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुये पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करेंगे तथा पार्टी संगठन को मजबूत करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।


Spread the love