✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
पंचकूला : थ्री स्टार वेलफेयर क्लब पंचकूला की प्रधान मीना शर्मा ने बताया कि क्लब कोरोना काल में मानव सेवा करने का प्रयास कर रहा है । पिछले साल भी सूखे राशन से ले कर सांइटिज़ेर्स बटवा कर जरूरतमदों का साथ दिया और सेवा परमो धर्म को निभाया और अभी भी कोरोना योद्धा बन कर जररतमंदो का सहयोग करने में प्रयासरत हैं । क्लब ने समाज सेवा में अपने सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेवा हमेशा सभी के साथ से ही होती है। क्लब अपनी टीम और निष्काम भाव से साथ और सहयोग देने वाले शुभचिंतकों पर मान है और सभी के साथ के कारण ही हम निष्काम सेवा अच्छे से निभा रहे हैं। समाज में बहुत जरुरत है की हर व्यक्ति अपनी जिमेवारी समझे ओर समाज व् देश का सहयोग करे । थ्री स्टार वेलफेयर क्लब जिला पंचकूला की प्रधान मीना शर्मा तथा महासचिव सरोज शर्मा ने अपील की है कि समाज और देश विपता में हो तो सभी को अपने हिंदुस्तानी होने का कर्तव्य निष्ठां से निभाना चाहिए। क्लब हमेशा समाज कल्याण के कार्यो में अपनी भूमिका और कर्तव्य निभाऐगा! थ्री स्टार वेलफेयर क्लब की जिला चेयरपर्सन विशाली कांसल, प्रधान मीना शर्मा ने सभी समाजसेवी व सामाजिक संस्थाओं से पुरजोर अपील की है कि हमें अपनी अपनी समर्थानुसार अगर हो सके तो पूरे शहर की बजाय पहले अपने आसपास ,पड़ोस में , घरों में काम करने वाले या अन्य परिवारों के अलावा अपने अपने मोहल्ले ,सेक्टर में कोरोना ग्रस्त लोगों को भोजन व्यवस्था या खाद्य राशन सामग्री आदि से वाक्य में ही सहायता करनी चाहिए। क्लब की उपाध्यक्ष पिंकी शर्मा, सचिव सिमता शर्मा रामगढ़, वित सचिव रितू गुप्ता और प्रेस सचिव ममता दिवान, प्रचार सचिव मोनिका गुलेरिया, ने कहा कि क्लब कोरोना ग्रस्त जरूरतमंद लोगों की खाद्य राशन सामग्री से सहयोग कर रहा हैं। और आगे भी करने की भरपूर कोशिश करेगा।