पंचकूला बड़ी खबर

पंचकूला/ कालका के नगर परिषद चुनाव में पूर्वांचल सभा निभाएगी अहम भूमिका

Spread the love

किसी भी उम्मीदवार को जिताने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है पूर्वांचल सभा

एकमात्र विश्वम्भर पाठक में ही है चुनाव जीतने की क्षमता : राजेश्वर सिंह


कालका (पंचकूला) : जो पार्टी पूर्वांचल समाज का मान-सम्मान बढ़ाएगी,सभा उसी पार्टी का समर्थन करेगी । उक्त बयान आज पूर्वांचल सभा कालका/पिंजौर के चेयरमैन राजेश्वर सिंह ने जारी करते हुये बताया कि आज नगर परिषद कालका में करीब आधी आबादी हमारी हैं और करीब 25 प्रतिशत वोटर भी हमारे समाज के हैं । इसके बावजूद किसी भी पार्टी ने हमारे समाज को उचित स्थान नहीं दिया । इसलिए सभा ने निर्णय लिया है कि आगामी नगर परिषद चुनाव में कालका से यदि हमारे सुख-दुःख के साथी विश्वम्भर पाठक को पार्टी टिकट देती हैं तो सभा पाठक जी को तन-मन और धन से समर्थन करते हुए पूरी मजबूती के साथ जिताने का काम करेगी ।

राजेश्वर सिंह ने आगे बताया की अब हमारा समाज जाग गया है एवं कौन अपना, कौन पराया है, इसे अच्छी तरह पहचान चुका है । इस बार हम पूर्वांचल के लोग किसी के झांसे में नहीं आयेंगे । सिंह ने जजपा – भाजपा गठबंधन से आग्रह किया कि विश्वम्भर पाठक बहुत ही कर्मठ, ईमानदार एवं बेदाग व्यक्ति हैं इसलिए पार्टी को उन्हें अपना उम्मीदवार बनाना चाहिए । इससे निश्चय ही गठबंधन को फायदा होगा ।


Spread the love