पंचकूला

पंचकूला/ एक्टिविटी डे के अंतर्गत छोटे बच्चों ने सीखे टेबल मैनर्स

Spread the love


पंचकूला : सेक्टर 9, स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल के बच्चों ने एक्टिविटी डे मनाया जिसके अंतर्गत अध्यापिका ने उन्हें टेबल मैनर्स सिखाएं। आजकल बच्चों को अच्छे टेबल मैनर्स सिखाना बेहद जरूरी है भोजन सही तरीके से कैसे किया जाता है  यह भी जीवन का सबसे बड़ा सलीका है जो बच्चों के शिष्टाचार को बताता है इसलिए बच्चों को खाने के सही तरीके और टेबल पर खाने के दौरान किस तरह का व्यवहार करना चाहिए । इन सब चीजों के बारे में जरूर समझाना चाहिए ताकि खास अवसर पर बच्चो को शर्मिंदा ना होना पड़े । स्कूल में इस तरह की गतिविधियों से बच्चे जल्दी सीखते हैं और इन आदतों को अपने जीवन में अपनाते हैं ।


Spread the love