दिल्ली NCR

नई दिल्ली/ मैथिली साहित्य महासभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर वार्षिक संगोष्ठी, वसंतोत्सव और महासभा के दसवें वार्षिकोत्सव का किया जाएगा आयोजन

Spread the love

नई दिल्ली : मैथिली साहित्य महासभा (मैसाम) के तत्वावधान में गोल मार्केट, नई दिल्ली स्थित मुक्तधारा सभागार में आगामी 21 फरवरी 2025, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम के 7 बजे तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।  अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर वार्षिक संगोष्ठी, वसंतोत्सव और महासभा के दसवें वार्षिकोत्सव का संयुक्त आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य कवि गोष्ठी, ‘आचार्य रामलोचन शरण: व्यक्तित्व और कृतित्व’ विषय पर वार्षिक संगोष्ठी, और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस वार्षिक आयोजन में मैथिली में सुदीर्घ साहित्य साधना हेतु वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वीरेंद्र मल्लिक जी को पहला ‘मैसाम सम्मान-2025’ प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के अंतर्गत उनको मैसाम के द्वारा नगद राशि 31000/- रुपया के साथ मिथिला चित्रकला से सुसज्जित पाग-दोपटा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

मैसाम की पूरी टीम ने समस्त मातृभाषा मैथिली अनुरागी लोगों से कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है ।


Spread the love