दिल्ली NCR

नई दिल्ली/ कर्ण कायस्थ महासभा की दिल्ली इकाई द्वारा पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

Spread the love

कार्यक्रम में चर्चा परिचर्चा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी किया गया आयोजन

नई दिल्ली : दिनांक 16 नवंबर, रविवार को कर्ण कायस्थ महासभा (पंजी.) दिल्ली प्रदेश की प्रांतीय समिति के द्वारा संस्कार भारती सभागार में पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के सङ्ग मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एम एल दास, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए आशीष नीरज, राष्ट्रीय महासचिव आनंद दास “गौतम”, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार, दिल्ली प्रदेश महासचिव हिमांशु सौरभ के साथ साथ अतिथि के तौर पर उपस्थित श्याम लाल दास, डॉ प्रमोद कुमार एवं ई. बिजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन और भगवान चित्रगुप्त को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया गया । गोसावनी गीत के गायन के बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रमशः सी एम एल दास एवं संजीव सिन्हा जी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।

इस स्नेह मिलन में तीन सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के पहले सत्र में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया । इसमें 8 कवि/कवियित्रियों ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया । कवि/कवियित्रों में डॉ प्रमोद कुमार, ई बिजय कुमार लाल, सुजीत कुमार, रविरंजन वर्मा “चमन”, आनंद दास “गौतम”, तनुजा दत्त, शशि महेंद्र एवं प्रिया वरुण कुमार शामिल रहे । इस सत्र में बतौर संचालक की भूमिका में तनुजा दत्त एवं सुजीत कुमार उपस्थित रहे । अंत मे सभी कवि/कवियित्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में “गृहिणी महिलाओं के लिए स्वरोजगार के विभिन्न अवसर पर” परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें वक्ता के रूप में सीए आशीष नीरज (प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट व राष्ट्रीय अध्यक्ष केकेएम) ने महिलाओं के रोजगार हेतु विभिन्न दिशाओं को सबके समक्ष रखा । सत्र के बाद वक्ता आशीष नीरज को समन्वय समिति के सदस्य के के करन के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस सत्र का संचालन हिमांशु कर्ण ने किया ।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में “सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन हुआ, जिसमें 1 गायक एवं 7 गायिकाओं ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया । गायक / गायिकाओं में पूनम कर्ण, रजनी दास, चन्दा चौधरी, आराधना मल्लिक, शांता कुमारी, स्वाति दास एवं दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रख्यात चिकित्सक डॉ संजय लाभ एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ अनुपमा लाभ ने सामूहिक गीत से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस सत्र का संचालन दिल्ली प्रदेश महासचिव हिमांशु सौरभ ने किया और अंत में गायक एवम गायिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।

सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एम एल दास ने किया । इस कार्यक्रम में केकेएम झारखंड प्रदेश सचिव अमरनाथ लास दास, केकेएम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार, संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुमार रंजीत एवं दर्जनों कर्ण कायस्थ परिवार शामिल हुए ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish