देहरादून

देहरादून/ नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ) ने दिव्यांगजनों के लिए विशेष सेमिनार का किया आयोजन

Spread the love

“मिशन अपर्णा शक्ति ” योजना अंतर्गत सशक्त स्पेशल स्कूल ,बाला वाला , देहरादून के साथ मिलकर इसका किया गया आयोजन

देहरादून : नवरात्र के पावन अवसर पर नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ) एवं सशक्त स्पेशल स्कूल ,बाला वाला , देहरादून,  द्वारा “मिशन अपर्णा शक्ति” के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष सेमीनार आयोजित करवाया गया । इस सेमिनार में प्रखर वक्ता साध्वी अरुणिमा भारती, कोर्डिनेटर ,दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ,देहरादून मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रही । उन्होंने दिव्यांग जन को धर्म के मार्ग पर प्रशस्त होने का संदेश दिया ।

सेमिनार में डा० अनिरुद्ध उनियाल, फिजियोथेरेपिस्ट , पीजीआई चंडीगढ़ मुख्य वक्ता के नाते उपस्थित रहे उन्होंने बाधा मुक्त वातावरण दिव्यांग जनों के लिए विषय पर संबोधित किया और दिव्यांग जनों को दिव्य अंग धारण करने वाला प्रभु की सबसे सुंदर कृति बताया । सेमिनार की अध्यक्षता उषा राणा, उपनिदेशक , सशक्त स्पेशल स्कूल ने की । उन्होंने सभी गणमान्यों का गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद व्यक्त किया ।

ज्ञात हो कि दिव्यांग जनों के लिए नव्य भारत फ़ाउंडेशन द्वारा विशेष निशुल्क परामर्श कैंप निरंतर आयोजित करवाया जाता रहा है । कार्यक्रम मे साध्वी जाह्नवी भारती, डॉ० साक्षी, शिवांश उनियाल, शताक्षी उनियाल, अनीता त्रिपाठी प्रधानाचार्य ओशियन इंटरनेशनल स्कूल, गीता, नितीन आदि कई संस्था के लोग व दिव्यांग जन एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।


Spread the love