दरभंगा

दरभंगा/ सीएससी संचालकों की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न

Spread the love

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

 

तारडीह (दरभंगा) : सीएससी दरभंगा के द्वारा तारडीह प्रखंड में सभी पंचायत के सीएसी संचालक का बैठक रखा गया| बैठक का मूल उद्देश्य भारत सरकार द्वारा आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हर गांव को नेट से जोड़ा जाए अर्थात भारत सरकार के सीएससी वाईफाई चौपाल, घर तक फाइबर कार्यक्रम को आगाज को लेकर सीएससी संचालक को को जानकारी प्रदान किया गया|

इस बैठक में सीएससी जिला प्रबंधक राकेश कुमार खान, मनीष कुमार और भारत नेट के के तरफ से मुजाहिद ने विस्तृत जानकारी प्रदान किया । मौके पर विजय शंकर झा, रौशन झा, अरुण चौधरी, संदीप झा, प्रदीप राम,  प्रखंड के हर एक पंचायत के सीएससी संचालक आदि मौजूद थे|


Spread the love