✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
असफल प्रतियोगी हतोत्साहित न होते हुए पुनः सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें
दरभंगा : जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी विद्या भूषण राय ने बीपीएससी की परीक्षा में सफल प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की है । उन्होंने जिला अंतर्गत नेउरी निवासी सीतेश कुमार झा , पटनिया निवासी पुरुषोत्तम कुमार , सुपौल बाजार की प्रिया कुमारी, तरवारा निवासी आनंद कुमार एवं शहरी की प्रियंका पारुल को BPSC के विभिन्न पदों पर सफल चयन हेतु बधाइयाँ दी हैं । आगे उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है।
विद्या भूषण राय दरभंगा समेत बिहार के सभी सफल अभ्यर्थियों को 64वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयनित होने पर बधाई देते हैं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी सफल प्रतियोगी बिहार को एक समृद्ध व खुशहाल राज्य बनाने में सहायक होंगे ।दरभंगा जिला वासियों को अपने लालों पर गर्व है। बिरौल में छिपी प्रतिभा की ये तो मात्र झलकी भर है। हमें विश्वास है कि सही संसाधन और वातावरण मिलने पर दरभंगा जिले के प्रतिभावान युवा किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं । आगे उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को इस बार सफलता नहीं मिली है, वे हतोत्साहित न हों । अगली परीक्षा के लिए पूरे लगन और मेहनत से तैयारी करें ।