दरभंगा

दरभंगा/ विभिन्न माँगों को लेकर एमएसयू ने बहेड़ी स्थित बीएमए कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

: न्यूज़ डेस्क :

बहेड़ी (दरभंगा) : सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने बीएमए कॉलेज, बहेड़ी के प्रधानाचार्य महोदय को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने निम्नलिखित माँगें रखी :

(1) सत्र 2019-2022 बीए पार्ट टू के नामांकन अभिलंब चालू किया जाए

(2) कॉलेज में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था किया जाए

(3) बंद CCTV कैमरा को जल्द से जल्द चालू किया जाए

(4) पेयजल की समुचित व्यवस्था किया जाए

(5) परिचय पत्र के बिना कॉलेज में प्रवेश वंचित किया जाए

ज्ञात हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी कॉलेज आते हैं सभी में बीए पार्ट टू का नामांकन चालू है लेकिन बीएमए कॉलेज बहेड़ी में अभी तक नामांकन चालू नहीं हुआ है । कॉलेज के तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

एमएसयू के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार राज ने कहा कि हमारी बातों को अगर जल्द से जल्द संज्ञान में नहीं लिया गया तो हमलोग दिनांक 17/07/2021 को समय 11:00 बजे से लेकर अपराहन 2:00 बजे तक एक दिवसीय धरना देंगे ।

मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार राज के अलावे जिला कॉलिंग प्रभारी अभिषेक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव, जिला उपाध्यक्ष वरुण मेंडिस, प्रखंड अध्यक्ष संधीर यादव, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the love
en_USEnglish