दरभंगा

दरभंगा/ विधायक मिश्रीलाल यादव ने तारडीह प्रखंड क्षेत्र के कमला तटबंध का किया निरीक्षण

Spread the love

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

 

तारडीह (दरभंगा) : स्थानीय विधायक मिश्रीलाल यादव ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कमला बांध का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि तटबंध निर्माण में अनियमितता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए हर हाल में तटबंध मजबूत होनी चाहिए । उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ एवं कनीय अभियंता को भी आवश्यक निर्देश दिया । विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 को कमला नदी के दबाव से तटबंध टूटने से हजारों की आबादी महीनों तक बाढ़ की त्रासदी से परेशान थी। इस बार ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। इसका भरपूर ख्याल रखा जाए। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को भी तटबंध मजबूतीकरण को लेकर आश्वासन दिया ।

मौके पर सीओ तारडीह अशोक कुमार,अखिलेश राय, अखिलेश सिंह, शंकर यादव, गोपाल चौधरी, कौशल कुमार, बैजनाथ मुखिया, शंकर चौधरी एवं अनेक कार्यकता व ग्रामीण मौजूद थे|


Spread the love