दरभंगा बड़ी खबर

दरभंगा/ पीएमएवाईजी के 400 आवासों की हुई जांच में हुए कई खुलासे

Spread the love

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, होगी राशि की वसूली

दरभंगा  : उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया के निर्देश के आलोक में कल दरभंगा जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखण्ड अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक, जो पैसा प्राप्त कर आवास का निर्माण नही करा रहे हैं या जिन लाभुकों का दूसरा एवं तीसरा किस्त लंबित है, उनकी जाँच करायी गयी।

इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वयं 25-25 लाभुकों का स्थल जांच किया गया। इस प्रकार जिले में तकरीबन 400 से 500 आवासों की जांच की गई है। जांच के क्रम में जहाँ-जहाँ पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभुक का दूसरा एवं तीसरा क़िस्त का भुगतान किया जाना है, उनका जियोटैग करवाया गया। जहाँ-जहाँ लाभुक द्वारा आवास योजना की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करवाया गया है, उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए एवं दी गई राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि जून माह तक लाभुकों को अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करा लेना है।


Spread the love